अगर आप भी जिओ की ग्रहक है, तो आपके लिए भी बहुत बुरी खबर निकल कर आ रही है, जिओनी अभी हाल-चाल में अनाउंसमेंट किया है जिसमें बताया है कि प्रीपेड टॉप अप और पोस्टपेड प्लान को महंगे कर दिए जाएंगे जिओ ने अपने 19 प्लेन के टैरिफ में बढ़ोतरी की हुई है दिन में 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड प्लान शामिल हैं। इसके साथ ही सभी प्रकार के डाटा टॉप अप प्लान के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है, जिओ ने अपने हर एक प्रकार के रिचार्ज में जैसे की मंथली 3 महीने वाला रिचार्ज सालाना रिचार्ज में बढ़ोतरी की हुई है जिओ का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए से शुरू होता है जिसका दाम बढ़ाकर के अभी के समय में 189 कर दिया गया है।
जिसने भी जिओ ग्राहक हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि जिओ के नए रेट 3 जुलाई 2024 को लागू होने वाले हैं यानी कि ग्राहकों के पास कम रेट में रिचार्ज करवाने के लिए मात्र 5 दिन शेष हैं जिसमें सभी ग्राहक अपने सिम पर रिचार्ज करवा सकते हैं और कुछ पैसे बचा सकते हैं।
3 जुलाई से लागू हो रहा नया जिओ रेट
रिलायंस जिओ कंपनी ने अभी हाल फिलहाल में टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए बताया है कि जिओ का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपए की जगह 189 रुपए का या प्लान कर दिया है इसके साथ ही हर एक प्लान में 22% की बढ़ोतरी की गई है, यह सभी प्लान 3 जुलाई से एक्टिवेट कर दिया जाएंगे इसके बाद कोई भी ग्राहक पुराने रेट में रिचार्ज नहीं करवा पाएंगे।
यह रही जिओ की पुरानी और नई रेट लिस्ट
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें आपको डाटा और वैलिडिटी पुरानी वाली मिलेगी बस रेट में बदलाव कियागए हैं। अभी के समय में जिओ की मौजूदा प्लान की कीमत और नए रेट के बारे में हमने बताया हुआ है 155 रुपए वाले प्लान की कीमत 189 रुपए कर दी गई है, इसमें आपको 2GB डाटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसी प्रकार से आपको 209 वाले प्लान का नया रेट 249 कर दिया गया है। इसके साथ ही 239 वाले प्लान का नया रेट 299 कर दिया गया है।
इस प्रकार से 399 वाला प्लान आपको 449 में मिलेगा 666 वाला प्लान आपको 799 में मिलेगा इसी प्रकार से 999 वाला प्लान आपको 1199 में मिलेगा इसी प्रकार से 1 साल का रिचार्ज एनुअल वाला 2999 वाला 3599 में मिलेगा। इसी प्रकार से हर एक रिचार्ज के नए-नए रेट अपडेट किए गए हैं जिसकी जानकारी आप जियो के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही जितने भी ग्राहक हैं, और वह रिचार्ज करवाना चाहते हैं जल्दी से जल्दी रिचार्ज करवा ले 5 दिन बाद आपको नए रेट पर ही रिचार्ज करवाना होगा 5 दिन पहले अगर आप रिचार्ज करवाते हैं तो आपको पुराने रेट पर विचार करवाने का मौका मिलेगा।